Category Archives:  LifeStyle

भूलकर भी कभी गूगल पर सर्च ना करे ये चीजे, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Jan 30 2020

Posted By:  Sunny

गूगल सूचनाओं का भंडार है, आज के समय में किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो सबसे पहले गूगल का ही सहारा लिया जाता है | हमारे देश भारत में तो गूगल को गुरुदेव कहा जाता है | शिक्षक दिवस पर लोग गूगल के सामने सिर झुकाने लगे है | आज के समय में हर छोटी बड़ी चीज के बारे में सबसे पहले गूगल पर सर्च किया जाता है | 




इतना ही नहीं कई लोग बीमार होने पर अपनी बीमारी के लक्षण पहले गूगल को बताते है, बाद में डॉक्टर को और इसी वजह से गलत दवाये लेकर और भी बीमार हो जाते है | ऐसे में सवाल उठता है कि गूगल पर क्या सर्च करना चाहिए और क्या नहीं, तो आइये जानते है आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या खास है |

कस्टमर केयर हेल्पलाइन


अक्सर लोग किसी प्रोडक्ट की जानकारी या ऑनलाइन पेमेंट से जुडी समस्या के लिए गूगल पर कस्टमर केयर के नंबर सर्च करते है, जो की सेफ नहीं है | गूगल पर अक्सर फर्जी हेल्पलाइन नंबर होते है | आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर ऑनलाइन फ्रॉड गूगल से लिए गलत नंबर की वजह से होते है | ऐसे में आप हेल्पलाइन के लिए कंपनी की वेबसाइट पर ही नंबर देखे |

ऍप्स


स्मार्टफोन में किसी भी ऍप को इंस्टाल करने के लिए प्ले स्टोर या ऍप स्टोर का ही प्रयोग करे | गूगल पर सर्च करके इंस्टाल किये गए ऍप मोबाइल में वायरस और यूजर की जासूसी करने जैसे घातक काम करके यूजर को नुकसान पहुंचाते है |

बैंक की जानकारी


गूगल पर कभी भी बैंक का नाम सर्च करके उसकी वेबसाइट पर ना जाए | इसकी बजाय आप सर्च बार में सीधे बैंक की वेबसाइट का URL सर्च करे | क्योंकि कई लोग बैंक के नाम से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर अपनी वेबसाइट को गूगल पर ऊपर रैंक कराते है, क्योंकि यूजर सबसे पहले जो नजर आता है उसी पर क्लिक करता है, और यही ऑनलाइन धोखाधड़ी की शुरुआत होती है |



दवाओं के बारे में 


कई बार लोग बीमारी में गूगल पर सर्च करके दवाये खा लेते है, जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाता है |  अच्छा होगा आप छोटी सी बीमारी में भी डॉक्टर की सलाह पर ही किसी दवाई का सेवन करे | ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जहाँ लोगो ने गूगल पर सर्च करके गलत दवाओं का सेवन किया है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर